सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के सिलसिले में ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने किया।
प्रो. सिंह ने गंभीर परिस्थितियों में अनगिनत मरीजों के लिए जीवन रेखा के रूप में रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान सिर्फ दान नहीं बल्कि मानवता का कार्य है, जो सीधे किसी की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि उनका योगदान स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने और स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण अंतर ला सकता है। उन्होंने विभाग द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।
इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा की थीम है ‘स्वच्छ एम्स- प्लास्टिक मुक्त एम्स-स्वस्थ एम्स’ । रक्तदान शिविर में एम्स, भोपाल के संकाय, रेसिडेंट्स, छात्रों और कर्मचारियों/नर्सिंग अधिकारियों सहित एम्स परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। विभाग द्वारा स्वच्छता के संबंध में विशेष व्यवस्था की गयी थी। रक्तदाताओं के लिए दृश्य-श्रव्य प्रेरणा कार्यक्रम के साथ प्रशंसा के छोटे प्रतीक और दान प्रमाण पत्र रक्तदाताओं को प्रदान किए गए। रक्तदान शिविर में 60 से अधिक दानदाताओं ने पंजीकरण कराया।