सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के मेडिसिन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 5 जिलों के 26 मेडिकल ऑफिसर्स के लिए इमरजेंसी केयर पर एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग के द्वारा मेडिकल ऑफिसर्स को अपनी नॉलेज बढ़ाने का एक अच्छा मौका मिला है।

आप सब अपनी जिज्ञासा अवश्य शांत करें और मन में किसी भी जिज्ञासा को न रखें। इस प्रशिक्षण के द्वारा आप सबको मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने और उनकी अच्छी देखभाल और बेहतर इलाज करने में सहायता मिलेगी ।

डीन (अकादमिक) प्रोफेसर रजनीश जोशी ने कहा कि इससे पहले भी हम बेसिक लाइफ सपोर्ट, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर पर सत्र आयोजित कर चुके हैं। एक्यूट केयर पर आयोजित आज का यह सत्र निश्चित रूप से सभी प्रतिभागियों के लिए काफी लाभकारी होगा। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 22 मार्च को होगा।