सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में, एम्स भोपाल के एमबीबीएस बैच 2021 की छात्रा झलक शाह और छात्र निदेशक तेजस मोहले ने पैथोलॉजी की ‘राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता-2024’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगता का आयोजन भारतीय पैथोलॉजिस्ट्स और माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स संघ (IAPM) द्वारा 13 नवम्बर 2024 को उज्जैन में किया गया। निदेशक सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा, “राज्य स्तर पर इस विजय ने एम्स भोपाल के शैक्षिक उत्कृष्टता और उच्च मानकों को साबित किया है। झलक शाह और निदेशक तेजस मोहले ने अपनी मेहनत और ज्ञान से हमें गर्व महसूस कराया है। उनका यह सफलता हमारे संस्थान की शिक्षा और प्रशिक्षण के उच्च मानकों को प्रदर्शित करता है। हमें पूरा विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और संस्थान को और अधिक सम्मानित करेंगे।”
निदेशक सिंह ने आगे कहा कि एम्स भोपाल की इस प्रतिभाशाली टीम ने अपनी ज्ञान और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए इस कठिन प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय पैथोलॉजी क्विज़ 2024 के फाइनल राउंड में जगह दिलाई है, जो 29 नवम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी। इस अंतिम दौर की मेज़बानी एम्स भोपाल के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा की जाएगी। यह उपलब्धि इस बात को साबित करती है कि एम्स भोपाल में छात्रों को न केवल शैक्षिक अध्ययन में बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की ओर प्रोत्साहित किया जाता है, जो चिकित्सा क्षेत्र में ज्ञान और अनुसंधान को बढ़ावा देती हैं।

#एम्सभोपाल #पैथोलॉजीक्विज #शैक्षणिकउपलब्धि #एमबीबीएसटीम