सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट द्वारा बरखेडा पठानी के आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा फल आहार का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। प्रो. सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों को पोष्टिक आहार के महत्व से भी जागरूक करना है। स्वच्छता और स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम सभी को यह समझना चाहिए कि स्वच्छता सिर्फ एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और समुदाय की भलाई का हिस्सा है। इसलिए, हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छ पानी और स्वस्थ आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता पर शिक्षित किया गया। एम्स भोपाल की मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट द्वारा 200 स्वच्छता किट और फल वितरित किए गएI इसके अतिरिक्त, एम्स भोपाल के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को यह सिखाया गया कि सतहों की सफाई कैसे की जाए, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही अस्पताल में कचरे की सही पहचान और निपटान की प्रक्रिया के महत्त्व को भी समझाया गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं एवं बच्चों ने स्वच्छता को जीवन में अपनाने का प्रण लिया तथा एम्स भोपाल को धन्यवाद दिया I