सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय हेपेटाइटिस परीक्षण दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस वायरल हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा नागरिकों को समय पर जांच करवाने हेतु प्रेरित करने की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर संस्थान में हेपेटाइटिस बी और सी जैसे खतरनाक वायरल संक्रमणों से जुड़ी जानकारी देने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें जनसंवाद, स्वास्थ्य परामर्श एवं निःशुल्क परीक्षण शिविर प्रमुख रहे। हेपेटाइटिस जैसे “मौन संक्रमण” यदि समय रहते पहचाने न जाएं, तो ये लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी गंभीर स्थितियों का कारण बन सकते हैं।
इस अवसर पर प्रो. अजय सिंह ने कहा: “हेपेटाइटिस की समय पर पहचान और उपचार न केवल व्यक्ति को स्वस्थ रखने में सहायक है, बल्कि यह संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने का भी माध्यम है। एम्स भोपाल जनस्वास्थ्य जागरूकता, रोकथाम और समुचित उपचार के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय हेपेटाइटिस परीक्षण दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हम सभी को इस विषय पर सजग रहना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।” संस्थान ने आमजन से अपील की कि वे उपलब्ध परीक्षण सेवाओं का लाभ उठाएं और संक्रमण से बचाव हेतु उचित जानकारी प्राप्त करें।

#एम्सभोपाल #हेपेटाइटिस #जागरूकतादिवस #स्वास्थ्यजागरूकता #वायरलसंक्रमण #चिकित्साजागरूकता #हेपेटाइटिस_से_बचाव