सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  देवी अहिल्या बाई की‎ 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में‎ खरगोन के महेश्वर में‎ मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी मंत्री होटल नर्मदा रिट्रीट पहुंच चुके हैं।

इससे पहले सीएम ने मंत्रियों समेत अहिल्या घाट पर नर्मदा पूजन किया। अहिल्या किला जाकर राजगादी का दर्शन किया। राजवाड़ा पर कैबिनेट का फोटो सेशन कराया।

कैबिनेट बैठक में सरकार शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने के संकेत दे चुके हैं।

अहिल्या किले में राजवाड़ा पर मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का फोटो सेशन कराया गया।
अहिल्या किले में राजवाड़ा पर मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का फोटो सेशन कराया गया।

नई आबकारी नीति पर भी मुहर लगेगी मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नरसिंहपुर जिले में एक कार्यक्रम में 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने का ऐलान किया। इस पर कैबिनेट में निर्णय होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा देवी अहिल्याबाई के जीवन से जुड़े मसलों को लेकर भी कई योजनाओं को मंजूरी दी जा सकती है।

कैबिनेट बैठक में मोहन यादव सरकार नई आबकारी नीति पर भी मुहर लगाएगी। 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई और शराब दुकानों की नीलामी को लेकर नई शर्तों पर भी बैठक में चर्चा होगी।

नर्मदा रिट्रीट में इंतजार कर रहे विधायक-जनप्रतिनिधि

कैबिनेट बैठक होटल नर्मदा रिट्रीट में होगी। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं समेत जन प्रतिनिधि मौजूद हैं।

सीएम ने अहिल्या घाट पर किया नर्मदा पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महेश्वर में अहिल्या घाट पर नर्मदा पूजन किया। इससे पहले वे अहिल्या किला गए। वहां राजगादी का दर्शन किया।

मुख्यमंत्री को भेंट की अहिल्या माता की तस्वीर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के महेश्वर हैलीपेड पहुंचने पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री को अहिल्या माता की तस्वीर भेंट की गई।

#अहिल्याबाई #कैबिनेटबैठक #शराबबंदी