सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अवपथन के बाद भोपाल मंडल द्वारा तीव्र गति से कार्य करते हुए ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल ट्रेन के शाम 18.10 बजे इटारसी स्टेशन पहुँचने पर, गाड़ी के बी1 और बी 2 कोच पटरी से उतर गए यद्यपि इस घटना से कोई भी जान माल की हानि नहीं हुईI सूचना मिलते ही भोपाल मंडल के उच्च अधिकारी इटारसी स्टेशन की ओर रवाना हो गए एवं मुख्यालय के उच्च अधिकारी कंट्रोल ऑफिस में पहुंच गए ओर सुधार कार्यों की सतत निगरानी की गयी I भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों के लिए ट्रेन में ही खान-पान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी I
भोपाल मंडल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को रि-फॉर्म करके गंतव्य की ओर शीघ्र रवाना कर दिया गया I इस घटना के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए :
इटारसी- 7723024361, 9109113895
भोपाल- 9109197588, 9407291228
रानी कमलापति- 9752416082, 9752416092
जबलपुर – 9752419951, 7701091895
इस दौरान गाड़ी संख्या 09065 सूरत – छपरा स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर बीना – सागर – कटनी होते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया गया I इसके आलावा अन्य सभी गाड़ियाँ अपने निर्धारित रूट से चलायी जा रही हैं एवं रेल संचालन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है I