भोपाल । राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में बैखौफ बदमाशो ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखो की नगदी सहित दस लाख का माल उडा दिया। अज्ञात बदमाश पंचवटी फेस-3 में बने एक मकान में पेड़ के सहारे छत तक पहुंचे। इसके बाद छत के दरवाजे को तोड़कर आरोपी घर के भीतर घुसे ओर यहां से पांच लाख की नकदी और दस तोला सोना सहित करीब दस लाख का माल बटोरकर चंपत हो गए। वारदात के समय फरियादी परिवार सहित मकान बनने की मन्नत पूरी होने के बाद रायसेन स्थित एक देवस्थल गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि ज्योति जाट पति बैरिस्टर सिंह (33) पंचवटी फेस-3 में अपने परिवार के साथ रहती है। उसके पति ट्राला चलाते हैं, जो काम के चलते महीने-दो महीने में एक बार ही घर आते हैं। ज्योति जाट यहां अपने एक बच्चे के साथ रहती है, वर्तमान में वह गर्भवती भी है। उसका भोपाल में अपना मकान बनाने का सपना था। कुछ दिनों पहले पंचवटी फेस-3 में उन्होने एक व्यक्ति से प्लॉट खरीदकर मकान बनाया। मकान बनकर लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अभी प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं हुई है। कुछ दिन पहले ही उनके पति मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए पांच लाख रुपए लेकर छुट्टी पर आये थे। मकान बनाने के लिए ज्योति ने मन्नत मांगी थी। मकान बनने पर वह छह अगस्त को शाम चार बजे पति और बच्चे के साथ रायसेन स्थित देवस्थान चली गई थी। पुलिस ने बताया कि गर्भवती होने के कारण रात में उसे तकलीफ होने लगी। इस पर पति ने उसे रायसेन के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। सात अगस्त को भी पूरा परिवार अस्पताल में था। आठ अगस्त को सुबह उनका पड़ोसी अपने छत पर गया तो देखा कि ज्योति के मकान के छत पर लगा दरवाजा खुला हुआ है, उसका कुंदा टूटा हुआ है। यह सूचना उसने ज्योति को फोन पर दी। इसके बाद ज्योति अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पति के साथ घर पहुंची तो देखा कि उसकी आलमारी में रखे पांच लाख रुपए और 10 तोला से अधिक वजनी सोने के जेवर चोरी हो चुके थे। पांच लाख रुपए नकदी मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए घर में रखे थे। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने बताया कि फरियादी के मकान के बाहर एक नीम का पेड है, जो उसकी दीवार से लगा हुआ है। आशंका है कि बदमाश इसी नीम के पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे और छत से मकान में जाने वाले दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर घुसे हैं। अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।