सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि यह धमकी 1984 के सिख दंगों का बदला लेने के लिए है। उसने लोगों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी है।

पन्नू का बयान:
पन्नू ने कहा, “1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। उस समय 13 हजार से ज्यादा सिख, महिलाओं और बच्चों को मारा गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। यह सब भारतीय सरकार के आदेश पर हुआ। इसलिए मैं सभी विदेश यात्रा करने वाले लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।”

FBI ने विकास यादव को घोषित किया मोस्ट वांटेड:
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने हरियाणा के विकास यादव को आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मोस्ट वांटेड घोषित किया है। FBI का दावा है कि विकास यादव भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के लिए काम करता है और उसने पन्नू की हत्या की योजना बनाई थी। विकास पर मनी लॉन्ड्रिंग और किलर हायर करने का भी आरोप है।

पिछले साल भी दी थी धमकी:
यह पहली बार नहीं है जब पन्नू ने एअर इंडिया को निशाना बनाया है। पिछले साल भी उसने 19 नवंबर को एअर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की बात कही थी।

भारत सरकार ने SFJ पर लगाया बैन:
भारत सरकार ने 2019 में SFJ को गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया था और पन्नू को व्यक्तिगत आतंकी करार दिया था। NIA ने पन्नू के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं और उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली है।

यह घटना भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि पन्नू लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है और खालिस्तान के समर्थन में लोगों को उकसा रहा है।