सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उत्तराखंड में 13 फरवरी तक आयोजित हो रहे 38 वें नेशनल गेम्स 2025 में यूआईटी, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की छात्रा आध्या सिंह ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण,रजत एव काँस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

आध्या सिंह ने  ट्रायथलान (व्यक्तिगत) में काँस्य पदक हासिल किया , जिसमे 750 मी स्विमिंग , 20किमी साइक्लिंग और 5 किमी रनिंग करने में 1घंटा,10 मिनट और 47 सेकंड का समय निकाला । इसी प्रकार मिश्रित रिले इवेंट में आध्या ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से  रजत  पदक  और डुएथलॉन( व्यक्तिगत) में 56 मिनट 43 सेकंड  का समय निकाल कर स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया ।

आध्या द्वारा प्रशिक्षक कैप्टन मनोज कुमार झा से कठिन प्रशिक्षण लिया जा रहा है।

आध्या सिंह की इस विलक्षण उपलब्धि के लिए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु एस के जैन जी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई, और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

यूआईटी, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के निदेशक ने आध्या सिंह को विश्वविद्यालय का गौरव बताते हुए उसके प्रयासों की सराहना की और उसे हर संभव सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया।

#आध्यासिंह #नेशनलगेम्स #स्वर्णपदक #खेल