भोपाल। राजधानी करोंद इलाके मे कबाड़ का काम करने वाले युवक के साथ साइकल चोरी के शक में सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति द्वारा जमकर मारपीट किये जाने के साथ ही धारदार चाकू से उसपर कातिलाना हमला किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है आरोपी फरियादी को सायकल चुराने की वारदात स्वीकार करने के लिए मजबूर कर रहा था। जब फरियादी लगातार चोरी की घटना से इनकार करता रहा तो आरोपी ने उसके गले पर चाकू वार करने का प्रयास किया। किसी तरह फरियादी आरोपी से चुंगल से छूटकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के हमले से फरियादी के गले में बड़ा घाव हुआ है। वही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम परवाखेड़ा मे रहने वाला अमन खॉन कबाड़ का काम करता है, जो कॉलोनी-कॉलोनी घूमकर कबाड़ खरीदता है। वहीं 38 वर्षीय यशपाल यादव गायत्री नगर में परिवार के साथ रहता है। यादव मूलत: बैरसिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, ओर वो यहां सब्जी का ठेला लगाता है। कुछ दिन पहले यशपाल यादव के गायत्री नगर स्थित घर के बाहर खड़ी उसकी साइकिल चोरी हो गई। यादव को शक था की अमन ही कबाड़ का काम करता है, ओर उसी ने साइकिल चोरी की होगी। बीती शाम को करोंद चौराहे पर यशपाल सब्जी का ठेला लेकर खड़ा था, तभी वहां से अमन निकला। यादव ने अमन को रोककर चोरी गई साइकिल के बारे मे पुछताछ की। अमन ने उससे कहा कि उसे इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। इस पर यादव को अमन पर ही शक होने लगा। अमन ने उससे कहा कि मोहल्ले के कई लोगों ने तुम पर ही साइकिल चोरी करने या चोरी कराकर उसे कबाड़ में खरीदने का शक जताया है। अमन इसी बात पर नाराज हो गया। बात बढ़ने पर यशपाल ने अपने सब्जी के ठेले पर रखे बड़े चाकू से उस पर हमला कर दिया। चाकू अमन की गर्दन में लगा तब यशपाल ने उसका गला रेतना चाहा, हालांकि अमन किसी तरह बच गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने हत्या के प्रयासा का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।