सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उज्जैन स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी के सभागार में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
महाकवि कालिदास की कृतियों से भारत की महान ज्ञान परंपरा का दर्शन होता है, और यह समारोह हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें सुरबहार वादन, घुंगरू वादन और सरोद वादन की अद्भुत प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर आचार्य मीथिला प्रसाद त्रिपाठी को “श्रेष्ठ कृति अलंकरण” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही। सारस्वत अतिथि के रूप में माउंटआबू स्थित रघुनाथ मंदिर के स्वामी सियाराम दास महाराज ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। अध्यक्षता अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार के अध्यक्ष प्रदीप तराणेकर ने की।
समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, संभागायुक्त संजय गुप्ता, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, और विजय कुमार मेनन सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए।
कार्यक्रम आयोजकों ने इसे भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा के संरक्षण और प्रसार का अद्वितीय मंच बताया।
#कालिदाससमारोह #भारतीयसंस्कृति #सांस्कृतिकप्रस्तुतियां