सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायगढ़ एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के जरिए जांजगीर के सक्ति पहुंचे हैं। यहां वे सभा को संबोधित कर रहे हैं। वे दो दिनों में 3 बड़ी चुनावी सभा करेंगे। आज (23 अप्रैल) PM की जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और धमतरी में सभा होगी। वहीं, अगले दिन यानी 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे।
मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि PM मोदी आज (23 अप्रैल) की रात रायपुर में राजभवन में गुजारेंगे। संभवत: वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ के राजभवन में रुकेंगे।
कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे- प्रधानमंत्री
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के क्षेत्र में उनके बयान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि, गरीब सेवा के प्रयासों पर यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। ये माताएं-बहनें मेरी रक्षा कवच हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे।
अब कांग्रेस के एक उम्मीदवार कह रहा है, गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है। गोवा पर संविधान थोपा गया है। उन्होंने यह बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं। यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है। यह भारत का अपमान है, यह संविधान का अपमान है।
आज बाबा साहब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में चल रहा है। कांग्रेस का उम्मीदवार अपने नेता से कह रहा है और उसके नेता ने मूक सहमति दी है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझी साजिश है।
आज गोवा में संविधान को नकार रहे हैं। कल पूरे देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नकारने का पाप करेंगे।
9 मिनट पहले
प्रधानमंत्री मोदी बोले- बेटी कब से ये फोटो लेकर खड़ी हो
बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्ठी भेजूंगा। मोदी ने नारा नहीं दिया, नाता जोड़ा। देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला- मोदी बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्ठी भेजूंगा।
60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई।