ग्वालियर उपनगर ग्वालियर के तानसेन नगर में रहने वाले एक ठेकेदार को सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर एक युवक ने 5 लाख  की चपत लगा दी। उधर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में भी लौट के नाम पर ₹5 लाख की ठगी हो गई जानकारी के अनुसार तानसेन नगर निवासी किशोर कुशवाहा के केदार हैं वर्ष 2018 में उनकी पहचान धर्मेंद्र बघेल हुई धर्मेंद्र ने उन्हें एक प्लॉट बेचने की बात कही लोड पसंद आने पर किशोर ने  5 लाख एडवांस देकर धर्मेंद्र से एग्रीमेंट कर लिया। जब रजिस्ट्री का समय आया तो धर्मेंद्र बहानेबाजी करने लगा किशोर को कुछ शक हुआ ।जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिस प्लॉट का सौदा धर्मेंद्र ने उनसे किया है उसे धर्मेंद्र पहले ही नीलम को बेच चुका है ।किशोर कुशवाहा ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो धर्मेंद्र आनाकानी करने लगा इसके बाद किशोर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने जांच के बाद धर्मेंद्र बघेल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने वाले निरंजन गुर्जर ने वर्ष 2019 में तपन शर्मा और राकेश सोनी से पिछाड़ी ड्योढी  विट्ठल मंदिर के पास एक प्लॉट का सौदा कर   5 लाख एडवांस भी दे दिया । लेकिन रजिस्ट्री के समय तपन और राकेश मुकर गए। इसके बाद निरंजन ने अपने पैसे मांगे तो दोनों ने उन्हें धमकी दी। परेशान ऊपर निरंजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।