सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 36वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मैच में कर्नाटक ने उड़ीसा को 7-1 से तथा मध्यप्रदेश ने पंजाब को 4-1 से हराया।
पहला मैच कर्नाटक एवं उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें कर्नाटक ने शुरू से ही उड़ीसा पर दबाव बनाए रखा। खेल के 08वें मिनिट में कर्नाटक के रमेश एचटी ने आसानी से एक मैदानी गोल कर दिया। खेल के 14वें, 23वें और 24 वें मिनिट में कर्नाटक के खिलाड़ी विनायक बिजवाड़ ने लगातार 03 मैदानी गोल करके अपनी हैट्रिक बनाई। खेल के 29वें मिनिट में कर्नाटक के रमेश एचटी ने उड़ीसा के खिलाड़ियों को छकाते हुए बॉल गोल में डाल दी और अगले ही मिनिट में कर्नाटक के एमके नागराज ने एक और फील्ड गोल कर अपनी टीम को 6-0 से आगे कर दिया।
मध्यांतर के उपरांत कर्नाटक के खिलाड़ियों ने खेल स्लो कर दिया और लंबे लंबे पास देते रहे। खेल के 48वें मिनिट में उड़ीसा को पेनल्टी कार्नर मिला जिसे दिलीप टोप्पो ने गोल करने में कोई चूक नहीं की। फिर खेल के अंत में 56वें मिनिट में कर्नाटक के शिव कुमार ने एक और मैदानी गोल करके अपनी टीम को 7-1 से विजय दिलाकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा मैच मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया जिसमें मैच के 06वें मिनिट में ही मप्र के असद कमाल ने फुर्ती दिखाते हुए पहला गोल कर दिया। खेल के 19वें मिनिट में मप्र के मोहम्मद उमर ने फुर्ती दिखाते हुए बॉल सीधे गोलपोस्ट में डाल दी। इसके बाद 21वें और 26वें मिनिट में मप्र के इजहार कुरैशी और मोहम्मद उमर ने एक एक गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद मप्र की टीम ने पंजाब की टीम पर कई हमले किए लेकिन पंजाब की रक्षा पंक्ति ने कोई गोल नहीं होने दिया। खेल के 50वें मिनिट में पंजाब की टीम ने एक अच्छा मूव बनाया और टीम के खिलाड़ी हरजिंदर भट्टी ने सीधा गोल कर दिया। इस तरह से मप्र ने पंजाब को 4-1 से हरा दिया।
पहले मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार कर्नाटक के विनायक बिजवाड़ को मिला, जबकि दूसरा मैच जो कि मध्यप्रदेश एवं पंजाब के बीच खेला गया था जिसके ‘मैन ऑफ द मैच’ मध्यप्रदेश के
मोहम्मद साहिर रहे।

#डाकहाकी #भोपाल #स्पोर्ट्स