सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेशन शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया। PM ने कहा- इस सत्र में कई ऐतिहासिक बिल पेश किए जाएंगे। हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले उस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करेंगे।

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी।

सेशन के दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18वीं लोकसभा और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा।

2 फरवरी को रविवार होने के कारण छुट्‌टी रहेगी। इसके बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। 6 फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में चर्चा पर जवाब दे सकते हैं।

मोदी बोले- 10 साल में पहला सत्र, जब विदेशी चिंगारी नहीं पनपी

पीएम ने कहा- शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला पार्लियामेंट का सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पनपी है। विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है। मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले लोग शरारत करने के लिए तैयार बैठते थे। यहां उसको हवा देने वालों की कमी नहीं है। यह पहला मौका है, जब ऐसी कोई कोशिश नहीं हुई।

PM बोले- बजट सत्र में कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी

कई ऐतिहासिक बिलों पर इस सत्र में चर्चा होगी। कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे। नारी शक्ति के गौरव को हमें स्थापित करना है। आज का नौजवान जब 45-50 साल का होगा तो वो विकसित भारत का सबसे बड़ा बेनिफिशियरी होगा। युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा तोहफा बनने वाली है। जो 1930 में 1942 में आजादी की जंग में जुट गए थे। पूरी युवा पीढ़ी खप गई थी। 25 साल बाद जो पीढ़ी आई, उसके फल उसे मिले।
मोदी बोले- तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में, विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे

देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह दायित्व दिया है और तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 यानी आजादी के 100 साल होंगे विकसित भारत का संकल्प ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा। नई ऊर्जा देगा। आजादी के 100 साल पर देश विकसित होता रहेगा। 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयास से अपने संकल्प को पूरा करेंगे। तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में देश को भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक मोर्चे पर सर्वांगीण विकास पपर आगे बढ़ रहे हैं।

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की

बजट सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का नमन किया जाता है। मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मैं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।

#बजटसत्र #लोकसभा #पीएममोदी #निर्मलासीतारमण #संसद