भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य शासन एवं नगर निगम भोपाल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को निगम के सभी 85 वार्डों में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में 05 हजार 075 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन लगवाए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी द्वारा शहर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सभी 85 वार्डों में कोविड वैक्सीन लगाने की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने संबंधी निर्देशों के परिपालन में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में 05 हजार 075 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें जोन क्र. 01 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 281 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई जबकि जोन क्र. 02 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 155, जोन क्र. 03 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 205, जोन क्र. 04 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 267, जोन क्र. 05 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 297, जोन क्र. 06 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 258, जोन क्र. 07 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 105, जोन क्र. 08 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 141, जोन क्र. 09 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 219, जोन क्र. 10 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 241, जोन क्र. 11 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 151, जोन क्र. 12 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 197 जोन क्र. 13 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 507, जोन क्र. 14 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 186, जोन क्र. 15 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 415, जोन क्र. 16 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 446, जोन क्र. 17 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 596, जोन क्र. 18 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 306 तथा जोन क्र. 19 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 102 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।