आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़: जैसा की आप जानते है गूगल पे  पर अगर आपने अभी तक अपनी यूपीआई आईडी नहीं बनाई है तो आज हम आपको इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं। सव से आसान तरीका लाये है हम आपके लिये आप पेमेंट करना कैसे पसंद करते हैं?

कैश या ऑनलाइन? ज्यादातर लोग अब अपने पास ज्यादा कैश रखने से बचते हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट पर ज्यादा भरोसा होता है। आप Google जैसे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कई UPI आधारित एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोनपे आदि। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको एक यूपीआई आईडी बनानी होगी। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि यूपीआई भुगतान के लिए केवल एक यूपीआई आईडी / मोबाइल नंबर / क्यूआर की आवश्यकता होती है। अगर आपने अभी तक यूपीआई आईडी नहीं बनाई है तो इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं। सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर यूपीआई आईडी क्या है।

इसके लिए आपको गूगल पे ऐप पर जाना होगा। फिर टॉप राइट पर मौजूद अपनी फोटो पर टैप करें। इसके बाद पेमेंट मेथड्स पर टैप करें। इसके बाद उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसकी यूपीआई आईडी आप क्रिएट करना चाहते हैं। इसके बाद मैनेज यूपीआई आईडी पर टैप करें। फिर + पर टैप करें और यूपीआई आईडी बनाएं। बस आपका काम हो जाएगा।अब पेमेंट करते समय आपको वो अकाउंट चुनना होगा जिससे आप पेमेटं करना चाहते हैं।