आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 13.25 करोड़ रुपए के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बल्ले से आए सीजन के पहले शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 23 रन से हरा दिया है।

टीम की यह सीजन की दूसरी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल में 7 नंबर पर है।

इस हफ्ते 5वीं टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला गंवाया है। इससे पहले, सोमवार को बेंगलुरु में RCB, मंगलवार को दिल्ली में DC, बुधवार को चेन्नई में CSK, मोहाली में PBKS ने मैच गंवाए हैं। हैदराबाद-कोलकाता के जीत-हार के रिकॉर्ड की बात करें तो यह हैदराबाद की कोलकाता पर 9वीं जीत है। दोनों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट 228 रन बनाते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।