आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में सनी देओल- बॉबी देओल और अपने परिवार के बीच रिश्तों के लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि सनी और बॉबी अक्सर अपनी बहन अहाना और ईशा देओल से मिलने आते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से एक-दूसरे के साथ खड़ा रहा है। हेमा ने कहा कि लोगों को यह गलतफहमी है कि उनका परिवार अलग हो गया है, लेकिन यह सच नहीं है।
देओल परिवार के रीयूनियन पर बोलीं हेमा
दरअसल, न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी से ईशा और अहाना के साथ सनी और बॉबी हालिया मुलाकात को लेकर सवाल किया गया। भाई-बहन का यह रीयूनियन तब चर्चा में आया जब ईशा ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी।
इस बारे में बात करते हुए हेमा ने कहा- ‘मैं बहुत खुशी महसूस कर रही हूं। हालांकि मुझे नहीं लगता कि यह कुछ नया है, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत कॉमन सी बात है। इससे पहले भी वो(सनी देओल और बॉबी) घर आते रहते हैं। हां बस बात इतनी है कि हम इसे लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं करते हैं। हम उन लोगों में से नहीं है, जो हर चीज की तस्वीरें लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते हों। हमारी फैमिली वैसी नहीं है।
हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं: हेमा
हेमा ने आगे कहा- ‘हम सभी हमेशा से एक साथ हैं। कोई भी प्रॉब्लम होती है, तो हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं। मुझे खुशी है कि धीरे-धीरे मीडिया को भी यह समझ आ गया। वो(मीडिया) इससे खुश है और मैं भी बहुत खुश हूं।’
कुछ कारणों के चलते शादी में नहीं पहुंचे: हेमा
हेमा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- ‘यह अजीब है कि लोग ऐसा दिखाते हैं जैसे हम अलग हो गए हैं। हमारा पूरा परिवार हमेशा साथ है। कुछ कारणों के चलते वो(ईशा और अहाना) करण की शादी में नहीं पहुंच पाए। उसकी वजह अलग थी। लेकिन सनी-बॉबी शुरुआत से ही हर रक्षाबंधन पर घर आते रहे हैं।
ईशा की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी
जून 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, तब सनी और बॉबी वहां नहीं पहुंचे थे। तब सनी के चचेरे भाई एक्टर अभय देओल ने ईशा की शादी के दौरान बतौर भाई शादी की सभी रस्में निभाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और बॉबी ईशा की शादी में इसलिए नहीं पहुंचे थे, क्योंकि वो आपनी मां प्रकाश कौर को तकलीफ नहीं देना चाहते थे।