भोपाल ।मप्र के नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल 8 जुलाई को पद की शपथ लेंगे। उन्हें मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक राजभवन में सुबह 11:30 बजे शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल पटेल बुधवार देर शाम भोपाल पहुंच रहे हैं। उनकी अगवानी स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। राजभवन के सूत्रों ने बताया, शपथ ग्रहण समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों समेत कुल 100 लोग मौजूद रहेंगे। हालांकि राजभवन के सभागार में 190 लोगों के बैठने की क्षमता है। राजभवन की तरफ से राजनीतिक दलों के प्रमुखों व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को समारोह के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है।