आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मप्र शासन के पूर्व मंत्री, विधायक और कद्दावर नेताओं में सुमार रहे स्वर्गीय हसनात सिद्धीकी की याद में हसनात फाउंडेशन के तत्वाधान में फाउंडेशन के अध्यक्ष यासिर हसनात द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में शीर्षक हसनात भाई की याद में.. स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वर्गीय सिद्धीकी की याद में रविन्द्र भवन में उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय सिद्धीकी को बहुआयामी प्रतिभा का व्यक्तित्व बताते हुये उनके सहज और सरल जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सिद्धीकी ने छात्र जीवन में ही राजनीति का सफर प्रारंभ कर दिया था और उभरते छात्र नेता के रूप में अपनी अपार इच्छा शक्ति और पूरी क्षमता के साथ जनहित के कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समर में आगे आ गये। इतना ही नहीं उन्होंने अपने यौवनकाल से ही पत्रकारिता के क्षेत्र में, स्पोटर्स के क्षेत्र में राजधानी ही नहीं देश में भी ख्याति अर्जित कर ली, हॉकी और क्रिकेट के लिए कमेंट्री करने में मशहूर इस व्यक्तित्व ने समाज सेवा के माध्यम से भी राजधानी के सभी वर्गों के लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। मंत्री और विधायक की भूमिका में अपने हो या पराये किसी से परहेज नहीं किया और आगे बढ़कर सभी की. परेशानियों का समाधान करने से कभी पीछे नहीं हटे, उन्होंने बेदाग राजनीति का सफर पूरा किया। आज हमारे बीच केवल उनकी यादें रह गई।
कार्यक्रम में सांसद दिग्विजयसिंह,
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, विधायक कुणाल चौधरी, अन्य कांग्रेस नेताओं सहित राजधानी भोपाल के अनेक गणमान्य नागरिक एवं फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष यासिर हसनात ने किया।