आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :भक्ति संगीत के आध्यात्मिक आनंद से सराबोर ‘स्वरांजलि’ समारोह का आयोजन टैगोर विश्व कला केन्द्र, आरएनटीयू द्वारा 4 से 9 जून तक किया जा रहा है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा भव्य लक्ष्मीनारायण मंदिर के स्थापना तथा प्राण-प्रतिष्ठा के इस पवित्र प्रसंग में गुंदेचा बंधु (ध्रुपद संस्थान भोपाल)] पंडित राजीव-संजीव शर्मा बंधु (उज्जैन), विदुषी शोभा चौधरी (पंचम निषाद इंदौर), पं. किशोर चतुर्वेदी (लखनऊ) तथा प्रसिद्ध युवा गायिका मैथिली ठाकुर (बिहार) अपने दल के साथ प्रस्तुतियाँ देंगे। भोजपुर के निकट चिकलोद रोड़ पर नव-निर्मित मंदिर के मुक्ताकाश परिसर में ये सभाएँ शाम 7 बजे शुरू होंगी।
टैगोर कला केंद्र के निदेशक विनय उपाध्याय के अनुसार 4 जून को प्रख्यात ध्रुपद गायक पंडित उमाकांत गुंदेचा ध्रुपद संस्थान के कलाकारों के साथ ‘स्वरांजलि’ का मंगलाचरण करेंगे। 5 जून की शाम उज्जैन के पंडित राजीव-संजीव शर्मा और साथी, 6 जून को इंदौर की वरिष्ठ गायिका शोभा चौधरी और पंचम निषाद के शिष्य तथा 7 जून की शाम लखनऊ के जाने-माने भजन गायक पंडित किशोर चतुर्वेदी भक्ति गायन की प्रस्तुति देंगे। 9 जून की शाम 7 बजे लोकप्रिय युवा गायिका मैथिली ठाकुर के गायन से ‘स्वरांजलि’ की भव्य सभा सम्पन्न होगी।
सभी सभाओं में प्रवेश निःशुल्क है।