सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलती नजर आएंगी। मंधाना ने फ्रेंचाइजी के साथ प्री-ड्रॉफ्ट ओवरसीज कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है, जिससे वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा भी ड्रॉफ्ट में शामिल हैं।
28 साल की मंधाना WBBL के 10 साल के इतिहास में चौथी फ्रेंचाइजी से जुड़ी हैं। इससे पहले वे ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। मंधाना 2023 में लीग का हिस्सा नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया था। इस साल का WBBL सीजन 1 सितंबर से शुरू हो रहा है।
मंधाना ने स्ट्राइकर्स के साथ जुड़ने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं और स्ट्राइकर्स जैसी टीम में योगदान देने का अवसर पाकर उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा कि वह कोच ल्यूक विलियम्स के साथ काम करने को लेकर भी रोमांचित हैं।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच ल्यूक विलियम्स ने मंधाना के टीम में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मंधाना में असाधारण प्रतिभा है, और हम उनके टीम में शामिल होने पर बेहद खुश हैं। उनकी तकनीकी, अनुभव और नेतृत्व क्षमता हमारे लिए महत्वपूर्ण होगी।’