आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कमल हसन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अमेरिका में होने जा रहे सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी फिल्म प्रोजेक्ट के की रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी। इवेंट में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।
साथ ही डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट का हिस्सा बनने वाली पहली इंडियन फिल्म बन जाएगी। ये इवेंट 20 से 23 जुलाई के बीच होगा।
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ये जानकारी देते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर व्याजयंती मूवी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा- प्राउड मोमेंट! सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट हम आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा और जरूरी है। व्याजयंती मूवीज और नाग सर और पूरी टीम को शुभकामनाएं। मुझे इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने और इतना प्यार देने के लिए भी शुक्रिया!
इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने लिखा- मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं जो सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
इवेंट में रिलीज किया जाएगा फिल्म का ट्रेलर
इवेंट में डायरेक्टर नाग आश्विन के साथ कमल हसन, प्रभास और दीपिका पादुकोण शामिल होंगे। इवेंट के दौरान प्रोजेक्ट के की टीम फिल्म का टाइटल, ट्रेलर और रिलीज डेट अनाउंस करेगी।
वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में फिल्म व्या जयंती मूवीज 19 जुलाई को इवेंट की ओपनिंग पार्टी में फैंस के लिए फिल्म की एक्सक्लूसिव फुटेज भी शेयर करेंगे इसके बाद 20 जुलाई को फिल्म की टीम- ‘ये है प्रोजेक्ट के: माइथोलॉजी पर बेस्ड इंडिया की पहली साई-फाई फिल्म की पहली झलक’ नाम का एक पैनल होस्ट करेगी।
भारत के सुपरहीरो की कहानी दुनिया के सामने लाने की कोशिश: डायरेक्टर
इवेंट के बारे में बात करते हुए नाग अश्विन ने कहा- भारत में दुनिया के सबसे महान सुपरहीरो की कहानियां सुनने को मिलती हैं। हमारी फिल्म इन्हीं छुपे हुए हीरोज की कहानी को सामने लाने की कोशिश है। कॉमिक-कॉन ने हमें ग्लोबल ऑडियंस तक अपनी कहानी सुनाने का बेहतरीन स्टेज और मौका दिया है।