BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. यह घरेलू सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला टी20 मैच मुंबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर नाराज और खुश होने वाले फैन्स के मीम्स की बाढ़ आ गई..

श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स (टी20 और वनडे) की सीरीज के लिए मंगलवार (27 दिसंबर) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार कई कड़े फैसले लिए हैं, जिसने फैन्स समेत दिग्गजों को भी चौंकाया है.  यही वजह भी है कि टीम का ऐलान होने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोलिंग की बाढ़ सी आ गई.

इस बार दोनों ही सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अहम जिम्मेदारी दी गई. टी20 में उन्हें कप्तान बनाया गया. जबकि वनडे में वह उपकप्तानी करते नजर आएंगे. स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव का भी प्रमोशन हुआ है. उन्हें टी20 में उपकप्तान बनाया गया है. इस बात से सूर्या के फैन्स बेहद खुश हैं.

जबकि दूसरी ओर 37 साल के स्टार ओपनर शिखर धवन को टीम से बाहर किया गया है. धवन को टेस्ट और टी20 में तो चुना ही नहीं जा रहा था.  अब उन्हें वनडे की टीम से भी बाहर कर दिया गया. ऐसे में धवन के फैन्स बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया.