आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बेहद भावुक वीडियो शेयर की है। वीडियो में श्वेता कहती हैं कि उन्हें सुशांत के लिए डेथ एनिवर्सरी शब्द का इस्तेमाल करना नहीं पसंद है। वो अपने भाई को हर वक्त अपने आसपास महसूस करती हैं।
श्वेता वीडियो में बताती हैं कि वो इन दिनों भीड़ से बिल्कुल दूर हैं। हालांकि, भाई के इस दिन पर उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर करने फैसला किया। वीडियो के अलावा श्वेता ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की तस्वीर और किताबों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
इस दिन को डेथ एनिवर्सरी कहना पसंद नहीं- श्वेता
वीडियो में श्वेता कहती हैं- ‘मैं आजकल एकांत में हूं। आज 24वां दिन है। इन सब के बीच मैंने आज भाई के लिए कुछ पोस्ट करने का फैसला लिया है। आज भाई की डेथ एनिवर्सरी है। मुझे इस दिन को डेथ एनिवर्सरी कहना पसंद नहीं है, मुझे यह सोचकर बुरा महसूस होता है कि वो इस दुनिया में नहीं हैं। वो हमें छोड़कर कहीं नहीं गए। भले ही उन्होंने अपना शरीर छोड़ दिया हो, लेकिन मैं उनकी मौजूदगी को अभी भी पूरी तरह महसूस करती हूं।’
श्वेता ने आगे कहा- ‘अभी हाल ही में मैं अपने और भाई की चैट देख रही थी। हमने बहुत सारी बातें की थीं। हम किताबों के बारे में बातें कर रहे थे। वो मुझे किताबें सजेस्ट कर रहे थे, जिनकी तस्वीरें शेयर की हैं।’
उनके दिल की अच्छाइयां जिंदा रखनी होंगी
आखिर में श्वेता ने कहा- ‘मैं आपसे यही कहना चाहती हूं कि अगर हम सुशांत को हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं, हम उनसे प्यार करते हैं। तो हमें वैसा रहना होगा जैसे वो थे। हम सभी को उनकी क्वालिटी और उनके दिल की अच्छाइयां अपने में जिंदा रखनी होगी।
मैं आपको हर पल याद करती हूं, पता है आप मेरा हिस्सा हैं
वीडियो के अलावा श्वेता ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लव यू भाई, आपकी इंटेलिजेंस को सलाम। मैं आपको हर पल याद करती हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप मेरा हिस्सा हैं। आप मेरी सांसों का हिस्सा बन गए हैं। उनके द्वारा सुझाई कुछ किताबें। उनके जैसे बनकर उन्हें जिंदा रखें।
श्वेता के पोस्ट देखकर फैंस बेहद भावुक हो गए हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘हम सुशांत सर से प्यार करते हैं। वो हमेशा हमारे दिल में जिंदा हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘मिस यू SSR और सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले।’ तीसरे फैन ने लिखा- ‘हम सुशांत को अपने आसपास जिंदा रखना चाहते हैं। हम उनके विचारों से प्रेरित होंगे और उनकी अच्छाइयां हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करेगी। लव यू सुशांत भाई’
रिया चक्रवर्ती को आई सुशांत की याद, बोलीं- काश तुम यहां होते
सुशांत की राजपूत की एक्स गर्लफेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की पुण्यतिथि पर उनके साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुशांत-रिया एक-दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना- ‘विश यू वर हेयर’ चल रहा है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग सुशांत-रिया के इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं,तो वहीं कई लोग उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार मानते हुए ट्रोल कर रहे हैं।