आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुनील शेट्टी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहिद सुनील को अपनी फैमिली से भी मिलवाते हैं। वीडियो में शाहिद की बेटियां भी नजर आ रही हैं। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

US में हुई शाहिद अफरीदी और सुनील की मुलाकात

यह चर्चित वीडियो US के किसी रेस्टोरेंट बताया जा रहा है। वीडियो में शाहिद और सुनील दोनों ही एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी से बात करते नजर आते हैं। फिर शाहिद सुनील सुनील से अपनी बेटियों की मुलाकात करवाते हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी छोटी बेटी से सुनील को अस्सालामुअलैकुम बोलने को कहते हैं। जवाब में सुनील बेटी के सिर पर हाथ रखते हुए वालेकुम अस्सलाम कहते हैं।

इस दौरान शाहिद और सुनील दोनों ही कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जहां शाहिद ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी है, तो वहीं सुनील ब्राउड पैंट के साथ, स्किन ओवरसाइज टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुनील ने ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए हैं।

फैंस बोले- भारत-पाकिस्तान की दोस्ती भरी मुलाकात

शाहिद और सुनील के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- दोनों सम्मान के साथ मिले हैं। यह देखकर खुशी हो रही है। दूसरे ने लिखा- सांस्कृतिक, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद लोगों का सम्मान करना चाहिए। तीसरे फैन ने लिखा- भारत-पाकिस्तान की दोस्ती भरी मुलाकात।