सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान से भागकर अपने चार बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान के चाइल्ड राइट्स बॉडी ने सीमा हैदर के बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने की मांग की है।
पाकिस्तानी वेबसाइट ARY न्यूज के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है। पाकिस्तान में बच्चों के अधिकार से जुड़ी संस्था NCRC ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इसमें अपील की गई है कि सीमा हैदर के चारों बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई जाए।
सीमा नेपाल के रास्ते 10 मई, 2023 को भारत आई थीं। गैरकानूनी तरीके से भारत आने की वजह से पुलिस ने 4 जुलाई को उन्हें अरेस्ट कर लिया था।