सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल : चीन ने साउथ चाइना सी में अपने दबदबे को बढ़ाने के लिए नया मैरीटाइम कानून बनाया है। इसके मुताबिक अगर कोई भी विदेशी क्षेत्र में बिना इजाजत के घुसता है, तो चीन के कोस्ट गार्ड उसे हिरासत में ले सकते हैं। यह कानून आज से ही लागू हो गया है।

अलजजीरा के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर में घुसपैठ के गंभीर मामलों में चीन आरोपी को 60 दिन तक बिना ट्रायल के हिरासत में रख सकेगा। दरअसल, चीन पूरे साउथ चाइना सी को अपना हिस्सा बताता है। जबकि साउथ एशिया के कई देश जैसे फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया भी इस पर अपना दावा करते हैं।