आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय,शिवाजी नगर,भोपाल में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बर्ड नेस्ट ब्रेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे कीर्ति जैन एवं अनीता तिलवारि निर्णायक रही |इस अवसर पर सेफिया साइंस महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य शारिक अली द्वारा “इनवायरमेंटल इम्पेक्ट एनालिसिस स्ट्रेटेजीस फॉर कंजरवेशन एंड डवलपमेंट” पर व्याख्यांग का आयोजन किया गया |जिसमे शारिक अली द्वारा पर्यावरणीय आपदा एवं बचाव प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गई |शारिक अली ने छात्राओं को पर्यावरणीय जागरूकता एवं शोध सम्बन्धी कार्यो के लिए प्रेरित किया |इस अवसर पर विशेष अतिथि नीरजा श्रीवास्तव ने छात्राओं को पर्यावरणीय जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की |इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य शैलबाला
बघेल,विभागध्यक्ष एवं आतंरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक मुकेश दीक्षित, आतंरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के आधिकारी दीप्ती संकत एवं विभागीय सदस्य तथा छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रही |