IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी तो वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहम समय में 74 रन की पारी खेलकर भारत को मैच में वापसी कराई थी

दिल्ली टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी तो वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहम समय में 74 रन की पारी खेलकर भारत को मैच में वापसी कराई थी. एक ओर जहां जडेजा ने गेंदबाजी से भारत को मैच जीताने का काम किया तो वहीं अक्षऱ ने पहली पारी के दौरान 74 रन की अहम पारी खेली,  जिसने भारत को मैच में ऑस्ट्र्लियाई टीम के बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. मैच में जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी के आगे पूरी ऑस्ट्रलियाई टीम ढेर हो गई, जिससे अक्षर को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. ऐसे में मैच के  बाद अक्षऱ ने जडेजा का इंटरव्यू किया और शिकायत भी की.

दरअसल, दिल्ली टेस्ट मैच के बाद अक्षऱ पटेल ने माइक थामा और जडेजा का इंटरव्यू किया. इंटरव्यू में मजाक में ही अक्षर ने जडेजा से शिकायत की और कहा कि, सर मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही, क्या अक्षऱ को गेंदबाजी करने नहीं देना है, इसलिए आप ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं क्या? इसपर सर जडेजा की हंसी छूट जाती है और कहते हैं कि, ‘ऐसा नहीं है, स्पिन वाली पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादातर स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे. मैं सिर्फ अपनी गेंदों को स्टंप पर रखना चाह रहा था. जिससे यदि कोई भी गेंद उनसे मिस हुआ तो स्टंप पर लगेगी. सौभाग्य से ऐसा ही हुआ.  5 बल्लेबाजों के स्टंप उखड़ गए थे.’

वहीं, अक्षर ने कहा कि आपने बैटिंग भी अच्छी की, विराट भाई के साथ 50 रन की अहम साझेदारी हुई जिसने हमें मुश्किल से बाहर निकाला था. इसपर जडेजा ने कहा, ‘उस समय परिस्थिति मुश्किल भरी थी. ऐसे में हमने गेंद को पैड के आगे खेलने की रणनीति अपनाई थी. विराट और हमने यही बातें की कि जितना भी हो हम सीधा खेलने की कोशिश करेंगे.म हमारा एक ही प्लान था कि जितना ज्यादा हो सके क्रीज पर रूकने की कोशिश करेंगे. ‘

ब्रेक के बाद सब वसूल करना है

इसके बाद अक्षर ने जडेजा से कहा कि, आप चोटिल होने की वजह से 6 माह तक क्रिकेट से दूर थे. क्या आपने वापसी के समय यही सोचा था कि जाते ही सब वसूल करना है, ऑलराउंडर ने इस सवाल का भी जवाब दिया और कहा, ‘हां यार, बहुत क्रिकेट मिस किया. विश्व कप भी नहीं खेल पाया. मेरा अब यही है कि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलूं और भारत के जीत दिलाने की कोशिश करूं, भारत में स्पिनर्स का किरदार बढ़ जाता है. मैं आप और अश्विन जितना हो सके भारत को जीताने की कोशिश करते रहेंगे.’