आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही पहले वीकेंड पर फिल्म ने टोटल 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बीते गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.25, शुक्रवार को 7 और शनिवार को 10.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमाए जो इसका अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन है।
थिएटर में सरप्राइज विजिट देने पहुंचे कार्तिक-कियारा
इसी बीच कार्तिक और कियारा मुंबई स्थित एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सरप्राइज विजिट देने पहुंचे। यहां फिल्म देखने आई पब्लिक ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान दोनों ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली। कार्तिक यहां व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए, वहीं कियारा ने डिस्ट्रेस डेनिम के साथ व्हाइट टॉप पेयर किया।
कियारा ने लिखा इमोशनल नोट
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस थिएटर विजिट का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘जब ऑडियंस आपको स्टैंडिंग ओवेशन देती है उस वक्त महसूस होता है कि आपने मैजिक क्रिएट कर दिया है। यह पल हमेशा याद रखने वाला है। मैं सत्यप्रेम की कथा की पूरी टीम को थैंक्स कहना चाहती हूं।’
समीर विध्वंस निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव और शिखा तल्सानिया जैसे कलाकार भी हैं।