आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सुनील ग्रोवर इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। कभी वह नाई बनकर बाल काटते हैं तो कभी सड़क के किनारे बैठकर कपड़े धोते हैं। इस बार कॉमेडियन को सड़क किनारे चश्मा बेचते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो सुनील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

अब बेच रहे हैं धूप का चश्मा

वीडियो में सुनील व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक जैकेट के साथ हाफ पैंट में दिखाई दे रहे हैं। वह सड़क किनारे खड़े होकर चश्मे की दुकान में एक राहगीर को धूप का चश्मा बेच रहे हैं। सुनील उस शख्स के चेहरे पर अलग- अलग तरह के चश्मे पहनाते हैं। इस मजेदार वीडियो के बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी का गाना ‘तेरी प्यारी प्यारी सूरत’ सुनाई दे रहा है।

फैंस ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर फैंस को सुनील का ये अंदाज काफी पसंद आया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई कपिल शर्मा को 1 घंटा देख कर इतनी हसीं नहीं आती जितनी आप की 15 सेकेंड की रील को देखकर मजा आ जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- नंबर वाला भी रखते हो क्या सर। तीसरे ने लिखा- गजब हो सुनील भाई आप भी।

नाई बनकर काटे थे बाल

इससे पहले सुनील सुनील एक छोटी सी नाई की दुकान के अंदर बैठकर एक शख्स के बाल काटते हुए नजर आए थे। सुनील ने इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इतना ही नहीं वो कभी सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हैं तो कभी सड़क किनारे कपड़े धोते हैं।