भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पूर्व खिलाड़ी व मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर की अनबन की खबरें तो आपने खूब पढ़ी होगी, मगर पिछले दिनों एशिया कप के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। अब रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को लेकर एक ट्वीट किया है जिससे फिर यह दोनों खिलाड़ी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, संजय लीजेंड्स लीग क्रिकेटु के दौरान पोस्ट प्रेजेंटेशन में शिरकत ले रहे थे तब टीवी से उनकी एक तस्वीर खींचकर जडेजा ने यह ट्वीट किया।
जडेजा ने उनकी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा ‘मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।’
संजय मांजरेकर ने जडेजा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रिप्लाई किया ‘हा हा … और आपका प्रिय मित्र आपको जल्द ही मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है।’
बता दें, संजय माजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन का सिलसिला 2019 वर्ल्ड कप के दौरान शुरू हुआ था जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जडेजा को ‘बिट्स एंड पीस प्लेयर’ कहा था। इस बयान के बाद जडेजा ने मंजरेकर को लताड़ा था साथ अपनी परफॉर्मेंस से मुंह तोड़ जवाब भी दिया था।’