आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप-2023 का छठा मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। आगे स्टोरी में जानिए इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर अफगानी विकेटीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को ले सकते हैं।

रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एशिया कप में बांग्लादेश पर केवल एक रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 58 की औसत से 174 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल रहा। गुरबाज ने इस साल खेले 10 मैचों में 37.20 की औसत से 372 रन बनाए है। उन्होंने 2 शतक भी जमाया। इसके अलावा विकेट के पीछे 9 कैच पकड़े और 2 स्टंप भी किए।

बैटर

इब्राहिम जादरान (कैप्टन), हशमतुल्लाह शाहिदी, पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने को शामिल कर सकते हैं।

इब्राहिम जादरान- अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 74 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। स्ट्राइकरेट भी 100 से ऊपर का रहा। पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खास नहीं कर पाए थे। वे 3 मैचों में 26.66 की औसत से 80 रन ही बना सके थे। मौजूदा साल में जादरान ने 10 मैचों में 52.33 की औसत से 471 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

हशमतुल्लाह शाहिदी-एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 60 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में शाहिदी केवल 28 रन ही बना सके। उन्होंने इस साल खेले 10 मैचों में उन्होंने लगभग 26.37 की औसत से 160 रन बनाए हैं।

पथुम निसांका- एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में पथुम निसांका केवल 14 रन ही बना सके। हालांकि,जिम्बाब्वे में हुए वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में निसांका दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 9 मैचों में 69.50 की औसत से 417 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने इस साल 15 मैच खेले हैं। उन्होंने 53.92 की औसत से 701 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।

दिमुथ करुणारत्ने – एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में करुणारत्ने केवल 1 रन बना कर आउट हो। वहीं इससे पहले वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के 7 मैचों में 61.50 की औसत से 369 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए। श्रीलंका के लिए इस साल दिमुथ करुणारत्ने ने खेले 11 मैचों में भी 53.53 की औसत से 482 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।

ऑलराउंडर

दसुन शनाका, रहमत शाह और राशिद खान को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल कर सकते हैं।

दसुन शनाका-श्रीलंका कप्तान दसुन शनाका गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवर में 16 रन देकर 1विकेट लिए। वहीं 21 गेंदों पर नाबाद 14 रन भी बनाए। वहीं इससे पहले वनडे क्वालिफायर्स में उन्होंने 8 मैच में 5 विकेट लिए थे। श्रीलंका के लिए इस साल खेले 17 मैचों में करीब 19.81 की औसत से 218 रन बनाए हैं। साथ ही वह 10 विकेट भी ले चुके हैं।