आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर का 9वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को कुलाधिपति एवं केन्द्रीय मंत्री, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल भी मंचासीन थे।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भी भारत को सुपर पावर बनाना है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपाधि पाने वाले समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए देश में खेलों के प्रति व्यापक जागरूकता का विस्तार करने का दायित्व दिया। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेल मंत्रालय के बजट मे तीन गुना वृद्धि कर जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित किया है। ठाकुर ने कहा कि हम मणिपुर में 960 करोड़ रुपये की लागत से देश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में खेलों में स्किल के साथ-साथ फिटनेस का भी अहम रोल है। उन्होंने डिजिटल इंडिया अभियान को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें खेलों के प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल एप बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के नौवें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2017 से 2022 तक के 3051 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। प्रत्येक वर्ष के बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। दीक्षांत समारोह के प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर गुरु दत्त ने स्वागत भाषण दिया तथा संस्था के गरिमापूर्ण इतिहास का भी उल्लेख किया। अंत में कुलसचिव नंदलाल रोहिरा ने उपस्थितों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।