आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शिवसेना UBT द्वारा शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस ओसिस होटल में मनाया गया।इस अवसर पर शिवसैनिकों ने केक काटा, अतिसवाजी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी, सुरेश करिया ,राहुल साहूजी ,अपूर्व दुबे, उपस्थित हुए। शिवसेना जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि कई भाजपा कार्यकर्ता शिव शंकर मिश्रा की अगुवाई में शिवसेना का दामन थामा, एवं मध्यप्रदेश मनसे के पदाधिकारी किशोर चौकसे की अगुवाई में शिवसेना में विलय कर दिया। कुलदीप तिवारी ने कहा किआदिपुरुष फ़िल्म पर शिवसेना भाजपा पर सवाल खड़े किये एक तरफ आप दा केरला स्टोरी टेक्स फ्री करते हो वही दूसरी तरफ आदिपुरुष जैसी फिल्मों की चुप्पी साध लेते है ये दोहरा चेहरा जनता की नजर में भाजपा उजागर हो चुका है। आदिपुरुष फ़िल्म में जो किरदारों की भेषभूषा है, ओर संवाद में असभ्य भाषा का उपयोग किया गया है उसकी शिवसेना निंदा करती है। शिवसेना का हिन्दुतत्व ही असली हिन्दुतत्व है, भाजपा सिर्फ वोट बैंक के लिए हिन्दुतत्व का प्रोपागेंडा तैयार करती है। पप्पू तिवारी ने कहा कि शिवसेना ने अभी से विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। शिव शंकर मिश्र ने बताया कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है, बड़े बड़े नेता भाजपा छोड़ रहे है शिवसेना मध्यप्रदेश में जनता की आवाज का विकल्प बनेगी, आने वाले विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कार्यक्रम में पप्पू तिवारी, राजेश द्विवेदी, उमेश यादव, राहुल साहू, किशोर चौकसे, अपूर्व दुबे, रंजीत ठाकुर, शिवशंकर तिवारी, राजेश गोयल, रोशनी तिवारी, राज दोहरे, जित्तू, दिनेश, अमित, प्रिॐ, नितेश ,छोटू, सुनील ,राज, बबली, विद्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।