आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शिवसेना (UBT) द्वारा आज कलेक्ट्रेट जाकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के समर्थन में ज्ञापन दिया गया। शिवसेना भोपाल जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि देश की बेटी जिन्होंने अपना सारा जीवन देश सेवा में कड़ी मेहनत करके देश के लिए मैडल जीते, विदेशों में देश का मान बढ़ाया उन्ही बेटियो को न्याय नही मिल रहा। सराकर के इशारे पर प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण रबैया अपनाया जा रहा है। आज केंद्र सरकार अपने एक सांसद को बचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाए रहे है। यदि महिला पहलवानों की मांगे पूर्ण नही होती तो शिवसेना भोपाल में आंदोलन करेगी।
साथ ही शिवसेना ने रोजगार,महंगाई, बिजली की समस्या, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रबक्ता मांगी लाल सैनी, संभाग उपाध्यक्ष संजय सैनी, जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी, रोशनी महिला जिला अध्यक्ष, उस्मिता सिंह, प्रिओम, स्वाति ठाकुर, शिल्पी प्रजापति, मोहनीश खरे उत्तर विधानसभा अध्यक्ष, नितेश तिवारी, विशाल भवानी, दिव्यांस रॉव, सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए।