आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  भारत ने आयरलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत ली है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हराया और 2-0 की लीड हासिल कर ली।

डबलिन में रविवार को खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। इसमें शिवम दुबे का युवराज सिंह जैसा सिक्स, ऋतुराज गायकवाड का कैच ड्रॉप और रवि बिश्नोई का बोल्ड शामिल रहे। साथ ही रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी भी देखने को मिली। रिंकू ने मैक्कार्थी की बॉल पर करियर का पहला इंटरनेशनल सिक्स जमाया। आगे आप भारत-आयरलैंड दूसरे टी-20 के टॉप मोमेंट्स को रिविजिट करेंगे…

  1. मैक्कार्थी की बॉल पर रिंकू ने जड़ा करियर का पहला सिक्स

19वें ओवर में रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला सिक्स जमाया। यह ओवर बैरी मैक्कार्थी डाल रहे थे। मैक्कार्थी ने इस ओवर की तीसरी बॉल पर लो-फुल टॉस फेंकी, जिस पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन की दिशा में पावर हिटिंग शॉट खेला और सिक्स लगाया।

  1. आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने युवराज जैसा छक्का जमाया

पहली पारी के आखिरी ओवर में भारतीय टीम के लेफ्ट हैंडर बैटर शिवम दुबे ने लगातार 2 सिक्स जमाए। यह ओवर मार्क अडायर कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर शिवम दुबे ने फुल टॉस का फायदा उठाते हुए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। फिर अगली ही बॉल पर दुबे ने दुबे फ्रंट फुट पर खेलते हुए युवराज सिंह की स्टाइल पर मिडविकेट की ओर सिक्स लगाया।

  1. बिश्नोई ने टेक्टर को बोल्ड किया

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आयरिश बैटर हैरी टेक्टर को बोल्ड कर दिया। बिश्नोई पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। बिश्नोई ने ओवर की दूसरी बॉल पर गुगली फेंकी। टेक्टर ने शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे गुगली नहीं पढ़ सके और बोल्ड हो गए।

  1. गायकवाड ने छोड़ा बालबार्नी का कैच

आयरलैंड की पारी के 14वें ओवर में भारत के ऋतुराज गायकवाड ने एंड्रयू बालबर्नी का कैच छोड़ दिया। तब बालबर्नी 53 रन पर खेल रहे थे।

इस ओवर में वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी ओवर की तीसरी बॉल पर बालबर्नी ने पुल शॉट खेला। बॉउंड्री पर फील्डिंग का रहे गायकवाड के हाथ में बॉल आई और छिटक गई।