आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक्टर टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ डांस किया। इस दौरान का एक वीडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
शिल्पा के साथ किया डांस
वीडियो में आयुष्मान को शिल्पा शेट्टी के साथ ड्रीम गर्ल 2 के सॉन्ग दिल का टेलीफोन 2.0 गाने पर थिरकते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस यलो आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, आयुष्मान ने ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक प्रिंटेड जैकेट कैरी किया है। दोनों ने साथ में बेहतरीन डांस मूव्स किए। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- #DreamGirl के साथ डांस लेसन।
इसी महीने रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान एक बार फिर पूजा बनकर फैंस को हसाएंगे। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।