आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दुनिया भर में कई मशहूर सेलिब्रिटीज के हमशक्ल देखने को मिलते हैं। गोविंदा और दीपिका के बाद शाहरुख खान का एक और हमशक्ल देखने को मिला, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस हमशक्ल को देखने के बाद फैंस को 90 दशक के शाहरुख खान की याद आ गई।

कपड़े, हेयर स्टाइल सब कुछ सेम

खुद को छोटा शाहरुख बताने वाले इस शख्स का नाम सूरज कुमार है। सूरज अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सूरज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हूबहू 90 दशक के किंग खान लग रहे हैं। वहीं हेयरस्टाइल, वैसे ही कपड़े जिसके देखकर कोई भी धोखा खा सकता है।

फैंस ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा की ये किंग खान की कॉपी है। सूरज के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगा कि ये शाहरुख खान का पहला वीडियो है। तब मुझे पता चला कि यह srk की कॉपी है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हैं 90 के दशक के शाहरुख खान। आप बिल्कुल उनके जैसे ही दिखते हैं।’ तो वहीं तीसरे ने लिखा, शाहरुख खान जब फिल्मों में आए थे तो ऐसे ही दिखते थे।’