आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिंगर कैलाश खेर ने 2003 में रिलीज हुई शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘चलते-चलते’ के लिए कुछ गाने गाए थे। हालांकि, उन्हें इन गानों के लिए क्रेडिट नहीं मिला था।

जब फिल्म का म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ तो ना तो उसमें कैलाश का नाम था और ना ही उनका गाया कोई गाना। यहां तक कि मेकर्स ने उन्हें कभी बताया भी नहीं कि उन्हें किसी और सिंगर से रिप्लेस कर दिया गया है।

बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में कैलाश ने इस इंसिडेंट को याद किया। उन्होंने बताया कि जब ‘चलते-चलते’ के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने उन्हें फिल्म का गाना गाने के लिए बुलाया तो वो कितना खुश थे।

सोचा कि इतना बड़ा आदमी बेवजह तो नहीं बुलाएगा

कैलाश बोले, ‘मुझे फिल्म में जावेद अख्तर का लिखा एक गाना गाने के लिए बुलाया गया। मैंने सोचा कि इतना बड़ा डायरेक्टर मुझे बुला रहा है तो बेवजह तो नहीं बुला रहा होगा। तो मैं वहां गया और मैंने उनके लिए एक गाना गाया। गाना भी एक-दम कुश्ती वाला था जिसे गाने में काफी मेहनत लगी।’

CD रिलीज हुई तो मुझे धक्का लगा

कैलाश ने आगे बताया, ‘मैंने फिल्म के लिए कुछ गाने रिकॉर्ड किए और घर जाकर अपनी बहन को बताया कि मैंने शाहरुख खान की फिल्म के लिए गाने गए है। हालांकि, जब फिल्म की फर्स्ट ऑडियो CD रिलीज हुई तो उसमें मेरा नाम नहीं था, उसमें किसी और का नाम था।

मुझे महसूस हुआ कि इंडस्ट्री से अटैच नहीं होना चाहिए

यह पहली बार था जब मुझे धक्का लगा। मैंने सोचा, ‘बड़े आदमी भी छोटी हरकतें करते हैं। उन्होंने किसी और सिंगर से वो गाना रिकॉर्ड करवा लिया था। इस तरह के इंसिडेंट ने मुझे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से अटैच नहीं होना है।’

भले ही कैलाश ने उस गाने और सिंगर का नाम नहीं लिया पर माना जा रहा है कि वो सिंगर सुखविंदर सिंह की बात कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में ‘लाई वी ना गई’ गाना गाया था।

ऐश्वर्या को भी ड्रॉप कर दिया गया था

‘चलते-चलते’ 2003 की चौथीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में रानी मुखर्जी को कास्ट करने से पहले ऐश्वर्या राय को फाइनल किया गया था पर किसी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया था।