मंगलवार 07 फरवरी को भोपाल शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।
कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह हो रहे हैं। मंगलवार 07 फरवरी को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
चित्र प्रदर्शनी – श्यामला हिल्स पर स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार आत्माराम श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी सजाई गई है। इसे सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।
माह का प्रादर्श – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत कुंड सिंचाई की लोहे की बाल्टी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से किया जा सकता है। वार्षिक पुरस्कार समारोह – सतर्क, जागरूक और सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रयासरत देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन का वार्षिक पुरस्कार समारोह रवींद्र भवन के गौरांजनी सभागृह में सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय अभय वर्मा होंगे, जबकि अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय धीरेंद्र चतुर्वेदी और भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। समारोह में मध्यप्रदेश के 15 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सिल्क फैब प्रदर्शनी – भोपाल हाट में सिल्क फैब प्रदर्शनी में विभिन्न प्रांतों से आए 60 शिल्पकारों के उत्पाद प्रदर्शन सह विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इस प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।
नाटक – शहीद भवन में प्रतिरंग के तहत विभा श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘वनमानुष का पंजा’ का मंचन। समय : शाम 07 बजे से।