आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जान्हवी कपूर- वरुण धवन स्टारर फिल्म बवाल जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस बीच दोनों को मुंबई में साथ स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जान्हवी एथनिक लुक में नजर आईं।
वरुण- जान्हवी का लुक
जान्हवी और वरुण वीडियो में कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जान्हवी व्हाइट सलवार सूट में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस लुक को मैचिंग फुटवियर और एयरिंग के साथ कम्पलीट किया। वहीं, वरुण धवन ब्लू टीशर्ट और डेनिम जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे हैं। दोनों पैपराजी को पोज देते वक्त एक- दूसरे से बातचीत करते और हंसी- मजाक करते हुए दिखाई दिए।
फैंस ने की तारीफ
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या मस्त लग रहे यार दोनों साथ में’। दूसरे ने लिखा, ‘जोड़ी नंबर 1 है’। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं’।
OTT पर रिलीज होगी फिल्म
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में वरुण- जान्हवी पति-पत्नी को रोल निभा रहे हैं।
फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म में वरुण एक साधारण टीचर का रोल निभा रहे जिनका नाम अज्जू भैया है। जान्हवी की बात करे तो वह निशा नाम की लड़की के रोल में हैं। कुल मिलाकर फिल्म में प्यार, रोमांस और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा।