आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश के पहले कौशल विश्वविद्यालय स्कोप ग्लोबल स्किल्स (एसजीएस) यूनिवर्सिटी द्वारा जर्मन वार्सिटी के साथ सहयोग संबंधी एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। इंडो यूरो सिक्रोनाइजेशन की पहल पर हुए इस एमओयू के तहत विश्वस्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर के माध्यम में छात्रों को हाई एंड स्किल्स की शिक्षा विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी वं जर्मन वार्सिटी द्वारा संयुक्त डिग्री प्रोग्राम्स चलाए जाएंगे अप्रैंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम्स के मॉडल्स को अपनाया जाएगा और ग्रीन टेक जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में नए कोर्सेज संचालित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम, इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम एवं इंटरनेशनल इंटर्नशिप्स भी इस एमओयू के तहत प्रदान की जाएंगी।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की ओर से चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान सिद्धार्थ चतुर्वेदी के अलावा वाइस चांसलर अजय भूषण, रजिस्ट्रार सितेश सिन्हा, जर्मन वार्सिटी के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट राज वंगापांडू और इंडो यूरो सिक्रोनाइजेशन के इंडिया सीईओ एन.के. मोहपात्रा मौजूद रहे।
इस अवसर पर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि एसजीएस यूनिवर्सिटी के जरिए हम वेल्यू एवं इथिक बेस्ड सिक्ल एजूकेशन प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की पेशकश कर रहे हैं जिससे भारत को दुनिया का स्किल केपिटल बना सकें।