आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमन-चैन का पैग़ाम देता विश्व संगीत दिवस आज एक नई सौगात लिए पेश आ रहा है। टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र, आरएनटीयू ने संगीत प्रेमियों के लिए सजाया है एक अनूठा किताबी गुलदस्ता- ‘अनुनाद’। यहाँ सौ से भी ज़्यादा पृष्ठों पर जीवन के मुफ्तलिफ़ अहसासों को गुनगुनाती कविताएँ हैं।
टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे के मार्गदर्शन में यह शोध कार्य सांस्कृतिक परियोजना के तहत एक साकार हुआ है। हिन्दी की तीन पीढि़यों के वरिष्ठ और युवा कवियों की लगभग सत्तर रचनाओं को चुनते हुए कला समीक्षक विनय उपाध्याय ने ‘अनुनाद’ का संपादन किया है। बंगाल के प्रख्यात चित्रकार अनुपम पाल के चित्रों से सजा यह दस्तावेज़ आईसेक्ट प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। राग, रस और भावों का सुन्दर विन्यास समेटता यह संग्रह मूर्धन्य गायक-संगीत मनीषी पं. कुमार गंधर्व की जन्मशती के निमित्त उन्हें समर्पित किया गया है।
बुधवार शाम 4 बजे स्कोप केंपस में कबीर संगीत की गूँजती स्वर लहरियों के बीच ‘अनुनाद’ का समारोह पूर्वक लोकार्पण होगा। इस मौक़े पर संग्रह की चुनिंदा कविताओं पर आधारित बहुरंगी पोस्टर भी जारी किये जाएंगे जिनका संयोजन-आकल्पन युवा रचनाकार मुदित श्रीवास्तव ने किया है। ‘विश्वरंग’ श्रंखला के अंतर्गत आयोजित यह उत्सव प्रसिद्ध युवा गायक तापस उपाध्याय के निर्गुणी कबीर संगीत के साथ चरम पर पहुँचेगा। सारस्वत अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. किरण देशपाण्डे तथा कला संस्थान ‘बैठक द आर्ट’ के संचालक-संगीतकार संजीव होंगे।
कार्यक्रम के पूर्वरंग में संगीत के बहुरंगी रस-भाव पर एकाग्र कविताओं का वाचन अनुलता राज नायर, हेमंत देवलेकर, अनुराग तिवारी, मुदित श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, स्नेहा कामरा ‘श्वेतांबरा’, दृष्टि जैन आदि करेंगे।
स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी, विश्वरंग, मानविकी एवं उदार कला संकाय तथा स्टूडियो आरएनटीयू-आईसेक्ट इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान है