विराट कोहली ने 3 सालों बाद शानदार फॉर्म में लौटते हुए 28वां टेस्ट शतक जमाया।

आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 571 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 186 रन बनाये। चौथे दिन विराट कोहली और रवन्द्र जडेजा ने संभलकर स्कोर बढ़ाना शुरु किया, लेकिन 28 रनों के निची स्कोर पर जडेजा कैच आउट हो गये। विकेटकीपर केएस भरत ने अच्छा साथ निभाया और 44 रन जोड़े। इसके बाद अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 79 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 364 गेंदों में 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाये हैं।

विराट का शतक

इस मैच में विराट कोहली ने लगभग 3 साल 3 महीनों के बाद टेस्ट शतक लगाया है। विराट का टेस्ट में यह 28वां शतक है और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके नाम 75 शतक हो गए हैं। टेस्ट मैच में शतक लगाकर कोहली ने माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। क्लार्क और अमला ने टेस्ट में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली का फॉर्म पिछले तीन साल से हर फॉर्मेट में खराब चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार कुछ शतक लगाकर शानदार वापसी की थी।

चौथा दिन, चौथा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास इस मुकाबले में वापसी करने का मौका है और साथ ही साथ इस मैच में आगे निकलने का मौका भी होगा।