आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  विमेंस ऐशेज के रोमांचक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहला वनडे इंग्लैंड ने जीता था, तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को टॉन्टन में खेला जाएगा।

रविवार को साउथैम्पटन में हुए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। सेंचुरी बना चुकीं नैटली सीवर-ब्रंट ने 5 गेंद पर 10 रन बना लिए। आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, ब्रंट ने मिड-विकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप खेला, लेकिन बाउंड्री पर फील्डर ने गेंद पकड़ ली। सीवर एक ही रन ले सकीं और इंग्लैंड की टीम 3 रन से मुकाबला हार गई।

ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर अलाना किंग के रूप में एक एक्स्ट्रा स्पिनर को मौका दिया था। उन्होंने महज 44 रन देकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को रन बनाने से रोका और 3 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब, मूनी-पेरी ने संभाला

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन पर पहला और 27 रन तक दूसरा विकेट गंवा दिया। ओपनर फीब लीचफील्ड 4 और कप्तान एलिसा हीली 13 रन ही बना सकीं।

नंबर-3 पर उतरीं एलिस पेरी और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। दोनों ने 61 रन की पार्टनरशिप कर ली थी कि मूनी 33 रन बनाकर आउट हो गईं। पेरी ने एक एंड संभाले रखा, लेकिन उनके सामने ताहलिया मैक्ग्रा 5 रन बनाकर आउट हो गईं।

पेरी टिकीं रहीं, सदरलैंड की फिफ्टी

एलिस पेरी ने एक एंड से लगातार रन बनाए। उन्होंने पहले एश्ले गार्डनर के साथ 56 रन और फिर एनाबेल सदरलैंड के साथ 81 रन की पार्टनरशिप की। गार्डनर 33 रन बनाकर आउट हुईं, पेरी टीम का स्कोर 200 के पार ले गईं, लेकिन सेंचुरी पूरी करने से पहले 91 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। सदरलैंड ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की और आउट हो गईं।

जॉर्जिया वेयरहैम ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाए

ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर तक 256 रन बना लिए थे, इंग्लैंड से आखिरी ओवर करने के लिए लौरेन बेल आईं। उनके ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर ही जॉर्जिया वेयरहैम ने 2 छक्के लगा दिए। उन्होंने ओवर में कुल 3 छक्के और 2 चौके लगाए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 282 रन तक पहुंचा दिया। वह 14 बॉल पर 37 रन बनाकर जेस जोनासेन (5 रन) के साथ नॉट आउट रहीं।

इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टन और लौरेन बेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं एक विकेट सारा ग्लेन को मिला।

इंग्लैंड को मिली शानदार शुरुआत

283 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम से सोफिया डंकली और टैमी ब्यूमोंट ओपनिंग करने आईं। दोनों ने 60 रन की पार्टनरशिप की ही थी कि डंकली 13 रन बनाकर आउट हो गईं। नंबर-3 पर उतरीं नैटली सीवर-ब्रंट ने इंग्लैंड की पारी संभाली, उनका एक कैच भी छूट गया।

सीवर टिकी रहीं, लेकिन उनके सामने टैमी ब्यूमोंट 60, कप्तान हीथर नाइट 12, एलिस कैप्सी 2 और डैनिले व्याट 8 रन बनाकर आउट हो गईं।