आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  विमेंस ऐशेज में इंग्लैंड ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 264 रन का टारगेट 48.1 ओवर में चेज किया। ये इंग्लैंड का वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा चेज रहा। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने 75 रन की नॉटआउट पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले वनडे में जीत के बाद इंग्लैंड ने ऐशेज की मल्टी फॉर्मेट सीरीज में 6-6 की बराबरी हासिल कर ली है। वनडे सीरीज के 2 मैच बाकी हैं। दोनों मैच जीतने वाली टीम ऐशेज जीत जाएगी, वहीं एक-एक मैच जीतने पर सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी।

ऑस्ट्रेलिया को 6 साल बाद वनडे में हराया

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 साल बाद कोई वनडे मैच हराने में कामयाब रही। टीम को आखिरी जीत 29 अक्टूबर 2017 को कॉफ्स हार्बर मैदान पर मिली। उसके बाद दोनों टीमों में 8 वनडे हुए, सभी में ऑस्ट्रेलिया को ही जीत मिली।

ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे में 2 साल बाद किसी टीम से हार मिली। इससे पहले सितंबर 2021 में भारत ने टीम को 2 विकेट से हराया था। टीम ने उसके बाद 15 वनडे खेले और सभी जीते। उन्हें अब जाकर इंग्लैंड ने भी 2 ही विकेट से हराया।

यहां से पढ़ें मैच का हाल…

ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने 8 रन के स्कोर पर ही कप्तान एलिसा हीली का विकेट गंवा दिया। हीली 4 बॉल में 8 रन बनाकर LBW हुईं। उनके बाद फीब लीचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की। लीचफील्ड 34 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद पेरी ने 41 रन बनाए और बेथ मूनी के साथ 37 रन जोड़े।

बेथ मूनी ने 81 रन की नॉटआउट पारी खेली

नंबर-4 पर उतरीं बेथ मूनी ने ताहलिया मैक्ग्रा (24 रन) के साथ 38 और एश्ले गार्डनर (21 रन) के साथ 41 रन की पार्टनशिप की। एनाबेल सदरलैंड अपना खाता खोले बगैर आउट हो गईं। उनके बाद उतरीं जेस जोनासेन (30 रन) ने मूनी के साथ 55 रन की पार्टनशिप की। आखिरी में जॉर्जिया वेयरहैम 12 रन बनाकर आउट हुईं और मीगन शट 3 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं।

बेथ मूनी 99 बॉल पर 81 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उन्होंने टीम का स्कोर 50 ओवर में 263 तक पहुंचाया। इंग्लैंड से लॉरेन बेल और नैटली सीवर ब्रंट ने 2-2 विकेट लिए। जबकि कैट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टन, सारा ग्लेन और एलिस कैप्सी को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड ने की तेज शुरुआत

264 रन का टारगेट इंग्लैंड ने वनडे में कभी हासिल नहीं किया था। सोफिया डंकली 8 रन बनाकर ही आउट हो गईं।